जांजगीर- घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरक्षक और नगर सैनिक के खिलाफ जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कार्रवाई की है। दोनों आरक्षकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व रकम मांगने की शिकायत एसपी को मिली थी। जांच के बाद आरक्षक को निलंबित किया गया है और नगर सैनिक को थाने से हटा दिया गया है।
मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की है। सेमरिया निवासी चंदन गोड़ और जितेंद्र गोड़ ने शिकायत करते हुए बताया कि 30 जुलाई की रात को उसके घर में शराब बेचने की बात को लेकर पामगढ़ थाने के पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में घुस गए थे। पर उन्हें तलाश में कोई शराब नहीं मिली। तो उनमें से दो पुलिसकर्मियों ने दोनों ग्रामीणों से 10 हजार रकम की मांग की। नहीं देने पर दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
इसकी शिकायत एसपी विजय अग्रवाल को मिली थी। शिकायत के बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक महेंद्र राज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र पदस्थ कर दिया गया। इसके साथ ही नगर सैनिक चंद्रशेखर प्रधान को भी थाने से हटा दिया गया है।