जांजगीर-चांपा। जिले में शराब दुकानों से लाखो रुपये गबन करने वाले सीएमएस कंपनी के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब दुकानों से रुपए कलेक्शन कर 32 लाख 81 हजार 600 का गबन कर फरार हो गया था। कंपनी के कर्मचारी ने इस संबंध में 3 सितंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अरोपी फरार चल रहा था जिसके घर आने की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मामला नैला चौकी क्षेत्र का है। शराब दुकानों का पैसा कलेक्ट कर बैंक में जमा कराने वाली कंपनी सीएमएस के कर्मचारी मुकेश गिरी गोस्वामी ने 3 सितम्बर 2021 को नैला चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सीएमएस इंफोसिस्टम लिमिटेड कंपनी में कस्टोडियन का काम करने वाले बोड़सरा निवासी रंजीत कुमार साहू (33 साल) ने 32 लाख 81 हजार 600 कंपनी के बैंक खाते में जमा न कर धोखाधड़ी की है। जिस पर आरोपी के खिलाफ नैला चौकी में धोखाखड़ी का अपराध कायम कर उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर के द्वारा उसके घर वापसी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संलिप्त 01 आरोपी को पूर्व में थाना चांपा के प्रकरण में जेल भेजा जा चुका है।