बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन खत्म हो गया है और इसी के साथ बिहार की राजनीति में फिर से राजद और जेडीयू गठबंधन की शुरुआत होने जा रही है। शाम चार बजे नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और महागठबंधन के साथ नई पारी का ऐलान किया। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ नीतीश कुमार के बीच चली बैठक में सत्ता शेयरिंग का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसमें हालांकि कम सीट होने के बावजूद नीतीश सीएम तो बने रहेंगे लेकिन, राजद के पास गृह मंत्रालय की ‘रेवड़ी’ आ रही है। इससे पहले गृह मंत्रालय नीतीश हर बार अपने पास ही रखा करते थे। गृह मंत्रालय के अलावा तेजस्वी यादव के खाते में डिप्टी सीएम की कुर्सी भी आ सकती है। बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से किनारा कर दिया है। वह महागठबंधन के साथ फिर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं। मंगलवार को जेडीयू नेताओं के साथ बैठक में नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमला बोला। कहा कि भाजपा ने उन्हें हमेशा अपमानित किया है। भाजपा ने जेडीयू के हमेशा कमतर समझा है।