वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे ग्वालियर के एक होटल से पकड़ा गया। कॉन्ग्रेस का करीबी रहा मिर्ची बाबा 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त तब चर्चा में आया था, जब उसने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जीत के लिए यज्ञ किया था। कॉन्ग्रेस नेता की हार पर उसने समाधि लेने की बात कही थी। साध्वी प्रज्ञा ने उस चुनाव में दिग्विजय सिंह को पराजित किया था।
भोपाल-ग्वालियर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाबा को गिरफ्तार किया। पीड़िता के मुताबिक, वह संतान प्राप्ति के लिए बाबा से मिली थी। लेकिन मिर्ची बाबा ने मौके का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही धमकाया कि वह इस बारे में किसी को नहीं बताए।
पीड़िता रायसेन जिले की रहने वाली है। उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं, लेकिन कोई संतान नहीं हैं। संतान प्राप्ति की चाह में वह मिर्ची बाबा के पास पूजा-पाठ के लिए गई थी, लेकिन बाबा ने संतान होने का दावा कर उसे इलाज के नाम पर नशे की गोलियाँ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर बाबा ने कहा कि बच्चा ऐसे ही होता है। यह घटना इसी साल जुलाई की बताई जा रही है। पीड़िता के बयान के बाद कथित बाबा पर धारा 376, 506 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि वैराज्ञानंद को नागा साधु का दर्जा हासिल है, वह कॉन्ग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का बेहद करीबी माना जाता है। इसके साथ ही उसे कमलनाथ सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा भी मिल चुका है।