रायपुर- छत्तीसगढ़ की प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को भारत सरकार में पोस्टिंग मिल गई है। उन्हें कृषि विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के समकक्ष स्मॉल फार्मर एग्रो बिजनेस की प्रबंध निदेशक बनाया गया है। बता दें कि आज यानी बुधवार को भारत सरकार के कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने 27 आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग का आदेश जारी किया, उसमें छत्तीसगढ़ की डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी का नाम भी शामिल हैं।
मनिंदर कौर और उनके पति गौरव द्विवेदी दोनों छत्तीसगढ़ कैडर के 95 बैच के आईएएस हैं। गौरव द्विवेदी भारत सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर इम्पेनल हैं तो मनिंदर एडिशनल सेक्रेटरी के इक्विवैलेंट। द्विवेदी दंपति पहले भी एक बार भारत सरकार में डेपुटेशन कर चुके हैं। उनका ये दूसरा डेपुटेशन होगा। चूकि मनिंदर का हो गया है या तो समझा जाता है कि गौरव भी अब कम ही दिन यहां रुकेंगे।
हालांकि, मनिंदर कौर के पास स्वास्थ्य विभाग जैसे अहम जिम्मेदारी थी। उनके जाने के बाद सरकार को नया सेक्रेटरी नियुक्त करना होगा। हालांकि, स्वास्थ्य में शहला निगार सिकरेट्री हैं। अब देखना है कि सरकार शहला को पोस्टिंग देती है या किसी दूसरे प्रमुख सचिव को इस विभाग में बिठाती है।