रायपुर– प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जांजगीर – चाम्पा जिले के पिहरीद गांव में बालक राहुल के रेस्क्यू अभियान में मेहनत कश पत्रकारों को सम्मान देकर उनके कार्य की सराहना की । इसमें बलौदाबाजार जिले के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश जायसवाल का भी सम्मान किया गया। कैलाश जायसवाल ने राहुल रेस्क्यू के दौरान रात और दिन शानदार रिपोर्टिंग की उसके लिए उन्हें यह सम्मान से नवाजा गया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ और वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले ‘ राहुल साहू रेस्क्यू ऑपरेशन ‘ के कवरेज में लगे प्रदेशभर के पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन आज रायपुर के न्यू सर्किट हॉउस में किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहे । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की