शाओमी (Xiaomi) ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए हैंडसेट- Xiaomi 12 Lite को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट 5G फोन 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। शाओमी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 67 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग भी दे रही है। कुछ दिन पहले इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था। अब इसकी एंट्री मलेशिया और फिलिपींस में हुई है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मलेशिया में इसकी शुरुआती कीमत RM1699 (करीब 30,200 रुपये) है। वहीं, फिलिपींस में यह PHP 20,999 (करीब 31,400 रुपये) की स्टार्टिंग प्राइस के साथ आता है। दोनों देशों में इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं।
शाओमी 12 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में दिया गया डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन और अडैप्टिव सिंक को भी सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दे रही है, जो ड्यूल बैंड 5G को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।