अगर आप भी टू-व्हीलर लेने का प्लान कर रहे हो तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस समय बाजार में पॉपुलर स्कूटर कौनसा है जिसे आप खरीद सकते है।
नंबर वन
होंडा एक्टिवा जुलाई महीने में एक बार फिर बिक्री के मामले में नंबर वन रहा। इसने 49.79 प्रतिशत हिस्सेदारी और बड़े अंतर के साथ दूसरे मॉडल से ऊपर रहा। होंडा एक्टिवा की बिक्री बीते जुलाई महीने में 2,31,807 यूनिक की रही, जो जुलाई 2021 में बेचे गए 1,62,956 यूनिट के मुकाबले 31.21 प्रतिशत ज्यादा है। यह 50,851 इकाई की वृद्धि थी जिसमें एक्टिवा की 49.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। होंडा एक्टिवा दो ट्रिम ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूद है। इसके ACTIVA 6G STD मॉडल की कीमत 72400 रुपए और ACTIVA 6G DLX की कीमत 74400 रुपए है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम है।
नंबर दो
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर दूसरे नंबर पर 62,094 यूनिट की बिक्री के साथ टीवीएस जुपिटर है। इसकी जुलाई 2021 में 38,209 यूनिट की बिक्री हुई थी जो पिछले महीने की बिक्री के मुकाबले 62.51 प्रतिशत अधिक है। इस समय बाजार में इसके 6 मॉडल मौजूद है। इसके SMW की कीमत 69571 रुपए, Base की 72571 रुपए, ZX की 76846 रुपए, ZX Disc की 80646 रुपए, ZX SmartXonnect की 83646 रुपए और Classic की 80316 रुपए है। सभी कीमतें एक्स शोरूम है।
नंबर तीन
तीसरे नबंर पर सुजुकी एक्सेस का नाम आता है। बीते में महीने इसकी 41,440 यूनिट की बिक्री हुई, जो जुलाई 2021 में बेची गई 46,985 यूनिट के मुकाबले 11.80 प्रतिशत कम है। सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 78,300 रुपये और 86,200 रुपये के बीच है। सुजुकी एक्सेस 125 के बाजार में 6 मॉडल मौजूद है।
इसके अलॉय व्हील के साथ राइड कनेक्ट एडिशन ड्रम ब्रेक की कीमत 85200 रुपए, अलॉय व्हील के साथ राइड कनेक्ट एडिशन डिस्क ब्रेक की कीमत 87200 रुपए, स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83000 रुपए, स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 77600 रुपए, स्टैंडर्ड एडिशन ड्रम ब्रेक वैरिएंट (अलॉय व्हील) की कीमत 79300, स्टैंडर्ड एडिशन डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 81300 रुपए है। ऊपर दी गई सभी कीमतें एक्स शोरुम है।