जांजगीर-चांपा। जिले हसौद थाना इलाके में पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ख़ुद पानी टंकी में कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है व्यक्ति ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है। वहीं उसकी सात वर्षीय बेटी माता की हत्या होते देख रही थी।
हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि ग्राम अमलीडीह निवासी मनोज बरेठ की शादी 10 साल पहले रमशीला (34) के साथ हुई थी। दोनों की सात साल की एक बेटी भी है। मनोज बरेठ अपनी पत्नी रमशीला के चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होता था। मंगलवार की रात भी पति-पत्नी में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर मनोज ने अपनी सात साल की बेटी के सामने ही उसकी मां रमशाली की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद वह वहां से फरार हो गया और गांव में बनी पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज गया। पिुलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद आत्महत्या कर ली। ऐसे में उसकी मासूम बेटी के सिर से माता – पिता दोनों का साया उठ गया है। मासूम ने अपने सामने अपनी मां की नृशंस हत्या होते देखा है। ऐसे में उसके मन मस्तिष्क पर गलत प्रभाव पड़ा है। वहीं पिता की खुदकुशी से वह माता पिता दोनों के दुलार से वंचित हो गई।