Asia Cup 2022- भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

मौजूदा चैंपियन भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से पीट दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया और फिर 19.4 ओवर में 5 विकेट खाेकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 10 विकेटों से मिली करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारत की इस जीत में पूरी टीम का अहम योगदान रहा

पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले सही समय पर विराट के बल्ले से रन निकलते हुए देखा गया। हाई-वोल्टेज मुकाबले में कोहली शुरुआती कुछ गेंदों में असहज दिखे। इस दौरान उनका कैच भी छूटा। हालांकि उसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन शॉट लगाए। अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे कोहली ने 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 35 रनों की अहम पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में आज जडेजा के रूप में एकमात्र लेफ्टी बल्लेबाज था। इसलिए जडेजा को बैटिंग के ऊपर भेजा गया। ऑलरांडर ने टीम मैनेमेंट के फैसले को सही साबित करते हुए 35 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 29 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। जडेजा ने साथ ही हार्दिक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *