गणपति बप्पा का बन गया आधार कार्ड… स्कैन करते ही होता है दर्शन

झारखंड। देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। लोग अलग-अलग तरीके से बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। जहां एक से बढ़कर एक मनमोहक पंडाल बनाए गए हैं। इसी बीच एक ऐसा पंडाल देखने मिला जो काफी दिलचस्प है। दरअसल, गणेश चतुर्थी का दिलचस्प खबर झारखंड से आया है जो काफी चर्चित हो गया है। वह इसलिए क्योंकि यहां गणेश भगवन का भी आधार्ड कार्ड बनाया गया है, जिसे स्कैन करने पर ही बप्पा के दर्शन होंगे। ये बात सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।

जानकारी के अनुसार, झारखंड के जमशेदपुर में गणेश चतुर्थी पर एक अलग प्रकार का आधार कार्ड के आकार में पंडाल बनाया गया है। जिसमें गणेश जी के पते और उनकी जन्मतिथि को लेकर जानकारी दी गई है। आधार कार्ड में एक कट आउट बना है, जिसके अंदर गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है। वहीं, साइड में बारकोड लगाया गया है जिसे स्कैन करने पर एक गूगल लिंक खुलता है। जिसमें गणेश जी का पूरा पता पिता महादेव, कैलाश पर्वत, निकट मानसरोवर झील, कैलाश, पिनकोड- 000001 और जन्म का साल 01/01/600 सीई लिखा है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रहा है।

पंडाल के आयोजक सरव कुमार का कहना है कि इसका आइडिया उन्हें कोलकाता जाने से आया। जहां उन्होंने फेसबुक थीम वाला पंडाल देखा। उन्होंने कहा कि जब मैंने फेसबुक थीम वाला पंडाल देखा तो मुझे ख्याल आया कि क्यों ना मैं भी अनोखा करूं। लिहाजा, आधार कार्ड पंडाल बनाने का मैंने विचार किया। उन्होंने कहा कि इस थीम के जरिए मैं एक खास मैसेज भी देना चाहता हूं। जो लोग अब तक आधार कार्ड नहीं बनवाए हैं, वो जल्द से जल्द बनवा लें। क्योंकि, जब भगवान के पास आधार कार्ड हो सकता है, तो आम लोगों के पास क्यों नहीं? आयोजक का कहना है कि इससे लोग प्रेरित भी हो सकते हैं। लोग इस थीम को काफी पसंद कर रहे हैं और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *