श्रीलंकाई शेर छठी बार बने एशियाई शेर, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से पीटा

श्रीलंका ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीता था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने 6 विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का तीसरी बार एशिया कप जीतने का सपना टूट गया। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने 4 और वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट लिए।

पाकिस्तान से मिले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 22 के स्कोर पर लगातार दाे विकेट गंवा दिए। प्रमोद मदुशन ने पहले तो कप्तान बाबर आजम (5) और फिर फखर जमां (0) को खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (55) ने इफ्तिखार अहमद (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदाें पर 71 रन की साझेदारी की। इफ्तिखार ने 31 गेंदों पर दो चौका और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज (6) भी मदुशन का तीसरा शिकार बन बैठे।

पाकिस्तान को अंतिम चार ओवर में 61 रन की जरूरत थी और रिजवान अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। लेकिन तभी वानिंदु हसरंगा ने रिजवान को बाउंड्री पर कैच कराकर पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका दे दिया। रिजवान ने 49 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वो लक्ष्य से काफी दूर रह गई। हसरंगा ने इसी ओवर में पाकिस्तान के तीन विकेट झटककर उसकी कमर तोड़ दी। पाकिस्तान की टीम श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *