नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने डायबिटीज के मरीजों के लिए सस्ती दर पर मेडिसिन को मार्केट में उतारा है। इस मेडिसिन का नाम Sitagliptin है। इसके 10 गोलियों के पत्ते के दाम 60 रुपये रखे गए हैं। इस दवा की बिक्री जेनेरिक फार्मेसी स्टोर जन-औषधि केंद्रों पर होगी।
क्या कहा सरकार ने: रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक भारतीय औषधि और चिकित्सा उपकरण ब्यूरो (पीएमबीआई) ने जन औषधि केंद्रों पर Sitagliptin और इसके नए एडिशंस को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। Sitagliptin फॉस्फेट की 50 मिलीग्राम की दस गोलियों के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 60 रुपये है और 100 मिलीग्राम की गोलियों का पैकेट 100 रुपये का है।
बयान के मुताबिक इस मेडिसिन के सभी प्रकार के दाम ब्रांडेड दवाओं से 60 से 70 प्रतिशत कम हैं। ब्रांडेड दवाओं की कीमत 160 रुपये से लेकर 258 रुपये तक है।
7 करोड़ से ज्यादा मरीज: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-इंडिया (ICMR-INDIA) की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में 7.40 करोड़ लोग डायबिटीज के साथ जी रहे हैं। वहीं, 8 करोड़ लोग प्री-डायबिटिक हैं। प्री-डायबिटिक मरीज बहुत तेजी से डायबिटीज में बदल रहे हैं। अनुमान है कि भारत में 2045 तक 13.50 करोड़ लोग डायबिटीज के शिकार होंगे।