रायपुर। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव दत्ता ने खेलो इंडिया योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में विभिन्न खेलों के केंद्र खोले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, जशपुर, नारायणपुर, बीजापुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, सरगुजा में विभिन्न खेलों के लिए केंद्रों की स्थापना से राज्य में खेलों का विकास होगा तथा राज्य की खेल प्रतिभाओं को अपने कौशल में निखार लाने का बेहतर अवसर मिल सकेगा। श्री दत्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों के क्षेत्र में भी भारत को आगे लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और खेल सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खेल को गौरवशाली स्थान दिला दिया है और अब छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं भी राज्य का नाम रोशन करने के लिए पहले की अपेक्षा अधिक सक्षम होंगी।