विश्व विख्यात आस्टियोपेथ डॉक्टरो से प्रशिक्षण लेकर लौटे – डॉ अभिमन्यु साहू

इटली के ओस्टियोपेथ विशेषज्ञ डॉ. जिओवनी बोफ़न्टी एवं डॉ. अदनान कोजीक से बैंगलोर में प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डॉ. अभिमन्यु साहू, जहाँ पुरे देश से 50 डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षण में हिस्सा लिया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ से डॉ. अभिमन्यु ने भाग लिया, यहाँ इटली से आए डॉक्टरो द्वारा 60 नवीन आस्टियोपैथ तकनीक का 7 दिनो तक प्रशिक्षण दिया गया।

डॉ. अभिमन्यु द्वारा बताया गया की आस्टियोपेथ बोन एड्जेस्टमेंट व दर्द निवारण के लिए काफी कारगर तकनीक है। डॉ. जिओवनी एवं कोजीक यूरोप के प्रख्यात डॉक्टर हैं जिनके द्वारा सभी 60 तकनीको का प्रशिक्षण दिया गया।
ज्ञात रहे डॉ.अभिमन्यु रायपुर में प्रसिद्ध पेन रेलीफ़ डॉक्टर है ,उनका डॉ. अभिमन्यु पेन रिलिफ सेन्टर के नाम से समता कालोनी रायपुर में क्लिनिक है, जहाँ डॉ साहू द्वारा विगत 4 वर्षों में 16000 से अधिक मरीजो का शारीरिक दर्द का ईलाज आयुर्वेद अग्निकर्म विधि द्वारा सफलतापूर्वक द्वारा किया जा चुका हैं। अब सेंटर में इन नवीन तकनीको का लाभ मरीजो को मिल पायेगा इससे ईलाज और अधिक असरकारक एवं कम खर्च में संभव हो पायेगा,
अब यह विश्वस्तरीय अत्याधुनिक ईलाज रायपुर में कम खर्च में सभी के लिए उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *