भिमसेरिया नेत्र सस्थान विधान सभा रोड रायपुर में आँखों की अत्यंत जटिल और दुर्लभ सर्जरी कि गई कसुमन वर्मा (परिवर्तित नाम ) 22 वर्षीया के आँखों में ट्यूमर था जो कि आँखों कि मासपेशियो के बगल में था इसकी वजह से मरीज कि आँखों कि रोशनी पूरी तरह से ख़त्म होने का खतरा था इस जटिल सर्जरी के दौरान आँखों कि मुख्य नस (optic nerve ) और आँखों कि मासपेशियो को भी खतरा रहता है भीमसेरिया नेत्र संस्थान में इस दुर्लभ ट्यूमर का सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया
शल्यक्रिया पूरी तरह से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत निशुल्क किया गया आपरेशन के बाद मरीज कि आँखे बिलकुल ठीक है आँखो का मूमेंट एवं रोशनी पूरी तरह नार्मल है अस्पताल के मुख्य शल्यचिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार भीमसेरिया का कहना है कि आँखों बीमारी का इलाज समुचित तकनीक एवं दक्षता से संभव है आँखों कि ऐसी समस्या के लिए अब अन्य बड़े शहर में जाने कि आवश्यकता नहीं है