CG- 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर, करोड़ रुपए के ऑनलाइन सट्टे का खुलासा

दुर्ग की एंटी क्राइम सायबर यूनिट ने इसके लिए कई महीने तक जानकारी जुटाई। कई लोगों से पूछताछ कर कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करके पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 21 करोड़ रुपए के ऑनलाइन सट्टे के रुपयों के लेन-देन, लगभग 1100 से अधिक संदिग्ध बैंक खातों और चंद दिनों के बैंक स्टेटमेंट में एक हजार से अधिक संदिग्ध ट्राजेंक्शन के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई है।
पुलिस के हाथ 1100 ऐसे बैंक खाते लगे हैं। जनमें एक महीने के अंदर कई लाख रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं। जबकि खाता धारकों की आय उतनी नहीं है। कई खाता धारकों को यह तक पता नहीं है कि उनके खाते में कितना ट्रांजेक्शन हो रहा है। पुलिस ऐसे सभी संदिग्ध ट्राजेक्शन और बैंक खातों, मोबाइल नंबरों की जांच बारीकी से कर रही है। संदिग्ध बैंक खाता धारकों से गहन पूछताछ के लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *