बलौदाबाजार जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न… बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय को लेकर हुई चर्चा

बलौदाबाजार– आज जिले के सर्किट हाउस में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की बैठक हुई बैठक में बीते दिनों में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने कड़ी नाराजगी जताई जिसको लेकर संघ के सदस्यों ने हामी भरी और जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई भी संवेदनशील खबरें रहती है तो एक बार संगठन से चर्चा करके ही जाएं ताकि आपके साथ कुछ गलत होने से पहले संगठन को पता चले और उस खबर पर संगठन आपके साथ रहे।

संरक्षक कैलाश जायसवाल ने कहा कि संगठन सबके लिए महत्वपूर्ण है और संगठन में रहना है तो अगर किसी के साथ कुछ भी घटना होती है तो संगठन को सबसे पहले बताएं ताकि उस समय संगठन आपके पास मौजूद रहेगा। जिस पर संगठन के सदस्यों ने भी अपनी सहमति दी, और कहा कि संगठन है तभी हम आगे बढ़ पाएंगे कल के समय में अगर किसी के साथ कुछ घटना होती है तो संगठन सबके साथ खड़ा है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष- सुनील साहू, उपाध्यक्ष- ओम जायसवाल, संरक्षक- कैलाश जायसवाल, नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष- अरविंद मिश्रा, सचिव- आनंद वाकड़े, संतोष साहू, भानु साहू, दलजीत चावला, चतुरमूर्ति वर्मा, योगेश यादव, मुकेश कुर्रे, केशव साहू, कुश अग्रवाल, सुरेश पुरैना, हेमंत बघेल, नुकंत साहू, देवेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *