GK TIPS- प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ सवाल

1. निम्नांकित मे से विजातीय को छाँटकर अलग करे ?

a) विनचेस्टर डिस्क
b) मैग्नेटिक डिस्क
c) पंच्ड पेपर टेप
d) हार्ड डिस्क

Answer : b) मैग्नेटिक डिस्क।

2. निम्नांकित मे से विजातीय को छाँटकर अलग करे ?

a) विनचेस्टर डिस्क
b) मैग्नेटिक डिस्क
c) पंच्ड पेपर टेप
d) हार्ड डिस्क

Answer : c) पंच्ड पेपर टेप।

3. निम्नांकित मे से विजातीय को छाँटकर अलग करे ?

a) विनचेस्टर डिस्क
b) मैग्नेटिक डिस्क
c) पंच्ड कार्ड
d) हार्ड डिस्क

Answer : c) पंच्ड कार्ड।

4. सन् 1979 मे गाडफ्रे हार्सफील्ड और प्रोफेसर काॅरमैक को किस क्षेत्र मे काम के लिए नोबल पुरूस्कार मिला?

a) शरीर विज्ञान
b) कम्प्यूटर एक्सियल टोमोग्राफी पर शरीर विज्ञान और औषधि के लिए
c) कम्प्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी
d) उपर्युक्त सभी

Answer : b) कम्प्यूटर एक्सियल टोमोग्राफी पर शरीर विज्ञान और औषधि के लिए।

5. मई 1998 मे पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद किस अनुसंधान केंद्र की कम्प्यूटर प्रणाली पर पाकिस्तानी हैकरो ने हमला किया था?

a) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
b) भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र
c) राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला
d) भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन

Answer : a) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र।

6. पर्सनल कम्प्यूटर के लिए प्रयुक्त होने वाला पहला माइक्रो प्रोसेसर चिप कौन सा था ?

a) इंटेल-4004
b) इंटेल-8080
c) हिटाची-I
d) मित्सुबिशी

Correct Answer : b) इंटेल-8080

7. सिम्स और कैरोल वाइडमैन ने मूक-बधिर लोगो के लिये एक ऐसा सॉफ्टवेअर बनाया है, जिसमे एंडी नामक एक पात्र कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्रिंटेड टेक्स्ट को संकेत की भाषा मे बदलकर बताता है इस सॉफ्टवेअर का क्या नाम है?

a) पेजमेकर
b) टैली
c) साइनिंग अवतार
d) फोटोशॉप

Answer : c) साइनिंग अवतार।

8. हर अठारह महीने की अवधि मे माइक्रोचिप पर ट्रांजिस्टरो की संख्या दोगुनी हो जाएगी यह किसका कथन है ?

a) फ्लैश गार्डन
b) एलान ट्यूरिंग
c) चाल्र्स बैबेज
d) डॉ.गोर्डन मूर

Answer : d)

डॉ.गोर्डन मूर।

9. ब्लू जीन क्या है ?

a) टेराफ्लॉप कम्प्यूटर
b) पेंटाफ्लॉप कम्प्यूटर
c) नीले रंग का कम्प्यूटर
d) इनमे से कोई नही

Answer : b) पेंटाफ्लॉप  कम्प्यूटर।

10. इंटरनेट का जनक किसे माना जाता है ?

a) विंट सर्फ
b) स्टैनफोर्ड
c) बॉब खान
d) मैक

Answer : a) विंट सर्फ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *