भेंट-मुलाकात- मुख्यमंत्री से ईलाज के लिए 3 लाख मांगने पर दिए 20 लाख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज भेंट-मुलाकात के दौरान सक्ति से पहुँचे श्री मोहम्मद हारून ने अपने स्वास्थ्यगत समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए 3 लाख रूपये की आवश्यकता बताई। मुख्यमंत्री ने जिस पर ईलाज की गम्भीरता को देखते हुए विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत श्री हारून को 20 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही कहा- आपके स्वास्थ्य की चिंता करना हमारी जवाबदारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री सम्बंधित अधिकारियों को समुचित उपचार हेतु विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए। जिस पर मोहम्मद हारून ने मुख्यमंत्री के दरियादिली के प्रति खूब आभार व्यक्त किया।

*कतका धान बेचेस लच्छेराम अउ कतका ऋण माफ होइस*

भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम सेधरा से पहुँचे लच्छेराम यादव ने कृषि ऋण माफ के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मोर 1 लाख 10 हजार रुपया के कृषि ऋण माफ होइस है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा ये साल कतका धान बेचेस। जिस पर लच्छेराम यादव ने कहा कि लगभग मोला 4 लाख रुपये मिलिस है। अउ हर साल लगभग में हर 635 कट्टा धान बेचथो। श्री लच्छेराम यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष राजीव गांधी किसान न्याय योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *