पर्यावरण संरक्षण आज की महती जरूरत – मंत्री मोहम्मद अकबर दो दिवसीय ईको बाल मेले के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब पुरस्कृत

दो दिवसीय ईको बाल मेले के अंतिम दिन ईको क्लब स्कूलों को पुरस्कृत करने के लिये आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर पहुंचे। बच्चों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कि श्री अकबर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा वर्तमान की जरूरत है। श्री अकबर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं यदि यह पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित हो जाये तो प्रकृति की रक्षा के लिये इससे बडा काम और कुछ नहीं हो सकता। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये अपनी जवाबदारी समझनी चाहिये। श्री अकबर ने प्रदेश के उत्कृष्ठ ईको क्लब को भी सम्मानित किया।


मंडल के सदस्य सचिव श्री आर.पी. तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए ईको क्लब स्कूलों के गठन एवं कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया। श्री तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने कोने से ईको क्लब के बच्चे भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में दिव्यांग महाविद्यालय के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ राजगीत एवं पर्यावरण गीत, रामकृष्ण आश्रम, नारायणपुर के बच्चों द्वारा गेडी नृत्य तथा डूमरतराई स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड की प्रस्तुती की गई।
इन्हें मिला पुरस्कार –
सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – भारत माता इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिलासपुर, द्वितीय पुरस्कार – स्व. श्रीराम शर्मा (मिन्टू) शास. हाय.सेके. स्कूल डुमरतराई, रायपुर, तृतीय पुरस्कार – बी.एस.पी. सीनियर सकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-7, भिलाई को प्राप्त हुए। सांत्वना पुरस्कार ऑक्सफोर्ड पब्लिक उ.मा. विद्यालय, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बी.एस.पी.ई.एम.एम.एस. सेक्टर-9 भिलाई, शा.उ.मा.वि. बरतीकला, वाड्रफ नगर, ओ.पी. जिंदल, स्कूल रायगढ़, स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.विद्यालय, कबीरधाम को प्रदान किये गये। राज्य स्तरीय ईको बाल मेले पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के हायर सेकेण्डरी स्तर पर प्रथम स्थान – कु. अग्निबाला साहू, बी.एस.पी.एस.एस.एस. सेक्टर-07, भिलाई, मिडिल स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान – श्री राकेश कुमार मरकाम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश स्कूल जगदलपुर, ऑन द स्पॉट पेंटींग प्रतियोगिता पर हायर सेकेण्डरी स्कूल स्पर पर प्रथम स्थान – कु. वसुन्धरा पैकरा, शास.उच्च.माध्य.विद्या. तुमान, कोरबा एवं मिडिल स्कूल स्तर पर कु. ऐषणा ताम्रकार, शास. पूर्व माध्य. शाला उसरीजोर, गरियाबंद, भाषण प्रतियोगिता पर हायर सेकेण्डरी स्कूल स्पर पर प्रथम स्थान – कु. कोशी मिश्रा, ओ.पी.जिंदल स्कूल, रायगढ़ जिला-रायगढ़ साथ ही मिडिल स्कूल स्पर पर प्रथम स्थान – कु. इशिता गुप्ता, बी.एस.पी. स्कूल, भिलाई, जिला-दुर्ग। कार्यक्रम का संचालन श्री अमर प्रकाश सावंत, जनसंपर्क अधिकारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *