रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामार कार्रवाई चल रही है। ईडी की टीम ने कार्रवाई में अब तक चार करोड़ नगदी, जेवरात और सोना जब्त किया है। साथ ही कई दस्तावेज भी बरामद किये हैं। वहीं आईएएस अधिकारी समीर विश्वनाई, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तारी कर लिया गया है। इसके बाद ईडी कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें राजधानी रायपुर के कोर्ट लेकर पहुंची है और एक हफ्ते की रिमांड की मांग कर रही है।
वहीं ईडी की इस कार्रवाई के बीच एक नया मामला सामने आया है जिसमें गिरफ्तार किये गए आईएएस अधिकारी समीर विश्वनोई की पत्नी प्रीति विश्वनोई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक शिकायत पत्र देकर ईडी के अधिकारियों द्वारा उन्हें व उनके परिवार को परेशान करने के साथ-साथ प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है और परिवार के सदस्यों की जानमाल की सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।