बस की टक्कर से पुलिसकर्मियों से भरी वाहन पलटी..

अम्बिकापुर- 6 मार्च रविवार की रात अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनपुर गुजरी चौक के समीप रात रॉयल बस की टक्कर से पुलिस जवानों से भरी वाहन सड़क पर पलट गई ।वाहन में सवार चालक सहित 5 पुलिस जवान हुए घायल हुए हैं। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में होने के पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में रिफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीजी 04 MS 85 42 रॉयल बस जो कि रात्रि 11.30 बजे अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी तभी लखनपुर गुदरी बाजार चौक के समीप बलरामपुर पुलिस थाने के पुलिस जवान टाटा सूमो वाहन क्रमांक सीजी 03 4627 में बलरामपुर से बिलासपुर किसी कार्य के लिए जा रहे थे. रॉयल बस के चालक ने ओवरटेक करते हुए पुलिस जवानों के वाहन को टक्कर मारते हुए घर के स्लैब से बस जा टकराया तो वही सूमो वाहन सड़क पर पलट गया. वाहन में सवार चालक सहित पांच जवानों हाथों पैरों सहित शरीर के अंदरूनी चोटें आई है। बस में सवार यात्री कुछ भी नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 चालक रामदास पैकरा EMT हरीश रजक मौके पर पहुंचे और घायल पुलिस जवानों को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए जहां डॉक्टर पीएस केरकेट्टा ड्रेसर महावीर राजवाड़े शरद गुप्ता स्टाफ नर्सों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।

वही बताया जा रहा है कि घायल जवानों को सिनेमा बीच में अंदरूनी चोटें आई हैं। घटना के बाद से रॉयल बस के चालक सहित स्टाफ मौके से फरार हो गए तो वहीं स्थानीय नागरिकों के द्वारा बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से उन्हें रायपुर और बिलासपुर के लिए रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *