GK TIPS – प्रतियोगी परीक्षा के लिए कंप्यूटर से जुड़े सवाल

1. क्या किया जाना है, कंम्यूटर को यह निर्देश देने वाला क्या कहलाता है?

A. आपरेंड
B. कमांड
C. इंटर
D. एग्जिट

Answer -B.कमांड

2. मशीन लैंग्वेज के कौन-कौन से दो हिस्से होते है?

A. कंमाड और अपरैड
B. प्राइमरी और सेकेडरी
C. हार्डवेअर और सॉफ्टवेर
D. हिंदी और अंग्रेजी

Answer -A

3. जिस साइट पर अन्य वेबसाइटो की विवरणिका और एक सर्च इंजन मौजूद होते है उसे क्या कहते है?

a) प्लेटफार्म
b) पोर्टल
c) गेटवे
d) इनमे से कोई नही

Correct Answer : b) पोर्टल

4. मेलिंग लिस्ट के उपयोक्ताओ को अनचाहा पत्र भेजना क्या कहलाता है

a) स्पैमिंग
b) हैकिंग
c) सर्फिंग
d) ब्राउजिंग

Correct Answer : a) स्पैमिंग

5. उस प्रथम भारतीय सिनेमा का नाम बताएॅ जिसका संगीत इंटरनेट पर फिल्म के रिलीज होने से पहले किया गया ?

a) शोले
b) मुगले आजम
c) अलैपेयूथी
d) लगान

Correct Answer : c) अलैपेयूथी

6. जिस नेटवर्क का कुछ भाग इंटरनेट से जुडा होता है, परन्तु उसका डाटा कूटबध्द रहता है, उसे क्या कहते है?

a) वाइड एरिया नेटवर्क
b) लोकल एरिया नेटवर्क
c) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
d) इनमे से कोई नही

Correct Answer : c) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क

7. निम्नांकित मे से विजातीय को छाँटकर अलग करे?

a) विनचेस्टर डिस्क
b) मैग्नेटिक डिस्क
c) प्रिटंर
d) हार्ड डिस्क

Correct Answer : c) प्रिटंर

8. ग्रीन पी. सी. दो प्रकार के होते है, उनके नाम क्या है?

a) जैक और जिल
b) अर्थ और वाटर
c) लाइट ग्रीन और डार्क ग्रीन
d) इनमे से कोई नही

Correct Answer : c) लाइट ग्रीन और डार्क ग्रीन

9. भारत मे कम्प्यूटर पेशेवरो की शीर्ष संस्था का क्या नाम है?

a) कम्प्यूटर मेंटेनेंस ऑफ इंडिया
b) कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया
c) कम्प्यूटर मेंटेनेंस कंपनी
d) इनमे से कोई नही

Correct Answer : b) कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ  इंडिया

10. व्यवसायिक तौर पर उपलब्ध पहला माइक्रोप्रोसेसर चिप कौन सा था ?

a) इंटेल-4004
b) इंटेल-4000
c) इंटेल-5086
d) इंटेल-7800

Correct Answer : a) इंटेल-4004

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *