CG हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण को लेकर अधिकारियों का दल जायेगा तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र

रायपुर- छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण को लेकर अधिकारियों का अध्ययन दल तमिलनाडु , कर्नाटक और महाराष्ट्र जाएगा । सीएम भूपेश बघेल ने आज सीएम हाउस में बैठक के बाद अधिकारियों को अध्ययन दल गठित उन्हें रवाना करने के निर्देश दिए हैं ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 50 % से ज्यादा आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया है । इस संबंध में अलग – अलग मामलों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस पीपी साहू की बेंच ने 19 सितंबर को अपने फैसले में 58 % आरक्षण को रद्द कर दिया । इसके बाद से राजनीति गरमा गई है । भर्ती परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी है । भाजपा ने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है । इन परिस्थितियों में सभी वर्ग के हित में फैसला हो सके , इसलिए सीएम ने तीन राज्यों में अध्ययन दल भेजने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *