शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बरपानी में निकाली गई सद्भावना रैली

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विदयालय बरपानी में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हें पूरा विश्व लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है के जन्म दिवस पर संस्था के प्र.प्राचार्य रघुनन्दन पटेल के मार्गदर्शन मे स्कूल के विद्यार्थियों,शिक्षकों व गाँव के नागरिकों द्वारा सद्भावना रैली निकाली गयी तथा लोगों को एकता का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों व गांव के जन प्रतिनिधियो व नागरिकों ने सद्भावना दौड़ मे भाग लेकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली । शाला विकास समिति के अध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर,गांव के सरपंच रेशमलाल मैत्री,उपसरपंच निर्मल सिंह ठाकुर,वरिष्ठ नागरिक दयाराम साव,जिला वनमंडल के अध्यक्ष बलदेव सिंह मैत्री पंचायत के पंच सहित गांव के नागरिकगण कार्यक्रम मे शामिल रहे ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हायर सेकेंडरी स्कूल स्टाफ व्ही तांदुलाने,के एस ठाकुर,जे के नायक, के के वर्मा,बी एल सिदार,एल एस भोई,संदीप साहू,के बी नायक,लोचन पटेल,पवन पटेल,सुषमा पटेल मैडम, इंद्रा पटेल मैडम,टी सी भोई,विनीता नायक मैडम, हरीश पारेश्वर,व्ही के नाग, सुखराम बरिहा,मिडिल स्कूल स्टाफ ए के सांड,दीपक नायक, कन्हैया ठाकुर,द्वारिका चौहान,प्रायमरी स्कूल स्टाफ एस भोई,यू इस ठाकुर मैडम,एम आर मैत्री जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य आर एन पटेल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *