राशिफल 10 मार्च, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

राशिफल-

मेष-आर्थिक दबाव बना रहेगा। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे मत लगाइएगा। कहीं निवेश न करें। नुकसान की आशंका है। कुटुम्‍बीजनों से कुछ भी बोलने से थोड़ा सोच लीजिएगा। अपनों से बात करते समय खराब भाषा के प्रयोग से बचिएगा।

वृषभ-व्‍यवसायिक सदस्‍यों के साथ तू-तू, मैं-मैं न करें, अन्‍यथा आपके रिश्‍ते में दिक्‍कत आ जाएगी। अज्ञात भय सताएगा। आंखों या सिर में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। काली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। अच्‍छी स्थिति दिख रही है लेकिन थोड़ा ध्‍यान देकर चलना पड़ेगा। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। संतान की सेहत पर ध्‍यान रखें। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-सेहत पर ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। मन थोड़ा अवसादित रहेगा। खासकर पेट से सम्‍बन्धित परेशानी हो सकती है। मानसिक स्थिति दबाव में रहेगी। व्‍यवसायिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है लेकिन फिर भी रुपए-पैसे का इंतजाम हो जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी से बचें। राजनीतिक गलियारों में नुकसान हो सकता है। सीने में विकार हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापार आपका रुक-रुककर आगे बढ़ेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-स्थिति ठीक है लेकिन अपमानित होने का भय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चलेंगे। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें अन्‍यथा नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार सही चलेगा। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-यह समय डिस्‍टर्बिंग है लेकिन जीत आपकी होगी। अपनों का साथ मिलेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ज्ञानवान बनेंगे। बाकी किसी तरह की कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं है। प्रेम और संतान का भरपूर साथ मिलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-ये थोड़ा मानसिक दबाव का समय है। पैरों में चोट लग सकती है। कुछ लोग उकसा सकते हैं आपको। नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन वे खुद असफल हो जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान का भरपूर साथ रहेगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-मानसिक दबाव बना रहेगा। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा उहापोह की स्थिति दिखाई दे रही है। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। पंचम भाव में ग्रहण योग बना रहेगा। ये नुकसानदेह हो सकता है। अवसाद की स्थिति आ सकती है। दिमाग साथ नहीं देगा। शारीरिक स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी रुक-रुक कर चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। जीवन तरक्‍की कर रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। गृहकलह से बचना चाहिए। शांत होकर चीजों को निपटाएं। बाकी प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। अपनों, भाइयों-मित्रों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी नहीं है। मध्‍यम समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *