टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से अपने करियर की शुरू करने वाली अनुष्का सेन छोटे पर्दे की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। रियल लाइफ में अनुष्का सेन की ग्लोइंग स्किन हर किसी को बेहद पसंद आती है। स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए अदाकार अपने घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो फॉलो करें उनके इस घरेलू फेस पैक को बनाने का आसान तरीका।
इस घरेलू फेस पैक का करती हैं इस्तेमाल
अनुष्का सेन अपनी स्किन की रंगत और ग्लो को बनाए रखने के लिए क्ले मास्क का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वह अपनी मां के घरेलू नुस्खे को भी आजमाने से पीछे नहीं रहती हैं। जिसमें वह हल्दी और शहद को एकसाथ मिक्स करके फेस मास्क तैयार करती हैं। इस मास्क को वो महीने में एक बार चेहरे पर अप्लाई करती हैं। यह फेस मास्क उनके चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने में उनकी मदद करता है। हालांकि इस मास्क को वह रोजाना नहीं लगातीं क्योंकि हल्दी से चेहरा पीला हो जाता है। वहीं क्ले मास्क को वह अक्सर लगाना पसंद करती हैं।
कम उम्र में भी इसलिए चमकती है स्किन
अनुष्का सेन कई बार बता चुकी हैं कि शूटिंग के दौरान वह मेकअप अप्लाई करती हैं, लेकिन जब इसकी जरूरत नहीं होती है तो वह अपने चेहरे को नेचुरल रखती हैं। इससे त्वचा खुलकर सांस लेती है और हेल्दी बनी रहती है। अनुष्का सेन ने बताया कि वह रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करती हैं और क्लींजिंग, टोनिंग, और मॉइश्चराइजर जैसे बेसिक स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करती हैं।