नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूबे, दो भाइयों समेत तीन की मौत, दो लापता

यूपी के बाराबंकी जिले में बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने गए पांच बच्चे अचानक डूबे गए। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने दो भाइयों समेत तीन को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं इनकी तलाश जारी है। टिकैत नगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव के समीप स्थित सरयू नदी में शनिवार को पांच नाबालिग नहाने गए थे। नहाते समय सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। नदी के पास मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर काफ़ी लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस स्थानीय गोताखोरों को लेकर पहुंची।

गौतखोरों ने काफ़ी मशक्कत के बाद दो भाइयों समेत तीन बच्चों को बाहर निकाला गया। नदी से निकाले गए अयान (10), साफेर (12) की सांस चलती देख आनन फानन उन्हें सीएचसी टिकैत नगर भेजा गया। मगर वहां पहुँचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। जबकि हमजा (13) का गोताखोरों को शव बरामद हुआ। टिकैत नगर पुलिस गोताखोर के जरिए नदी में लापता दो लड़कों को तलाश करने में जुटी है। घाघरा नदी के किनारे सैकड़ों लोग एकत्र थे। सूचना पाकर मौके पर रामसनेहीघाट एसडीएम और सीओ भी मौके पर डटे है। सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कों को मृत अवस्था में ही सीएचसी आए थे। दोनों किशोरों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *