आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, CSK हुई टॉप 4 से बाहर

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में इस समय राजस्थान रॉयल्स मजबूती के साथ शीर्ष पर विराजमान है, क्योंकि टीम ने 8 में से सात मुकाबले जीत लिए हैं। एक और मुकाबला जीतते ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी। वहीं, दूसरे नंबर पर इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो सात में 5 मुकाबले जीत चुकी है। इतने ही मुकाबले इतने ही मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं, लेकिन केकेआर का नेट रन रेट बेहतर है।

वहीं, एलएसजी ने सीएसके को हराकर टॉप 4 में एंट्री की है। लखनऊ की टीम भी इस सीजन 8 में से पांच मुकाबले जीत चुकी है और अब चौथे स्थान पर विराजमान है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 8 में से 4 ही मुकाबले जीत पाई है और अंकतालिका में इस टीम का स्थान अब पांचवां है। सीजन में पहली बार रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम टॉप 4 से बाहर हुई है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि गुजरात टाइटन्स भी 8 अंक हासिल कर चुकी है, लेकिन CSK का नेट रन रेट बेहतर है।

IPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 8 7 1 0 0 14 +0.698
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 5 2 0 0 10 +1.206
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 10 +0.914
लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 5 3 0 0 10 +0.148
चेन्नई सुपर किंग्स 8 4 4 0 0 8 +0.415
गुजरात टाइटंस 8 4 4 0 0 8 -1.055
मुंबई इंडियंस 8 3 5 0 0 6 -0.227
दिल्ली कैपिटल्स 8 3 5 0 0 6 -0.477
पंजाब किंग्स 8 2 6 0 0 4 -0.292
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 1 7 0 0 2 -1.046

छठे स्थान पर विराजमान गुजरात टाइटन्स के खाते में भी चार जीत हैं और टीम 8 मुकाबले खेल चुकी है। सातवें पायदान पर इस समय मुंबई इंडियंस है, जो 8 में से 3 मुकाबले जीतने में सफल हुई है। 8वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है, जो 8 मुकाबले खेल चुकी है और तीन ही मुकाबले जीती है। 9वें स्थान पर पंजाब किंग्स है, जो 2 मैच अपने पहले 8 मैचों में जीत पाई है और आरसीबी सबसे आखिरी पायदान पर है, जो 8 में सिर्फ एक मैच जीती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *