गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की CSK की बराबरी

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला बुधवार रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस हाईस्कोरिंग मैच में मेजबान टीम ने जीटी को एक बार फिर पटखनी देकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कदम बढ़ाए।

4 रन की इस रोमांचक जीत के बाद दिल्ली 6ठे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं गुजरात टाइटंस को नुकसान हुआ है और टीम 7वें पायदान पर है। दोनों ही टीमों को पॉइंट्स टेबल में बराबर 8-8 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से डीसी आगे है।

दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत से प्लेऑफ की रेस और रोमांचक हो गई है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अब कुल तीन टीमें ऐसी हैं जिनके 8-8 अंक है। दिल्ली और गुजरात के अलावा इस लिस्ट में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का भी नाम है। वहीं टॉप-4 में मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 14, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के क्रमश: 10-10 अंक है।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 8 7 1 0 0 14 +0.698
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 5 2 0 0 10 +1.206
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 0 0 10 +0.914
लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 5 3 0 0 10 +0.148
चेन्नई सुपर किंग्स 8 4 4 0 0 8 +0.415
दिल्ली कैपिटल्स 9 4 5 0 0 8 -0.386
गुजरात टाइटंस 9 4 5 0 0 8 -0.974
मुंबई इंडियंस 8 3 5 0 0 6 -0.227
पंजाब किंग्स 8 2 6 0 0 4 -0.292
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 1 7 0 0 2 -1.046

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *