सक्ती, 5 मई 2025/ सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आकस्मिक दौरा कर सबको चौंका दिया। उनका हेलीकॉप्टर आज अचानक सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा, जिसके बाद वे सीधे करीगांव पहुँचे।
करीगांव में एक पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगी, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं ने उन्हें कमल का फूल भेंट किया, पारंपरिक ढंग से हल्दी-चावल का तिलक लगाकर और आरती कर अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद कर रहे हैं। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं, योजनाओं की स्थिति और विकास संबंधी सुझाव मुख्यमंत्री के सामने रखे।
मुख्यमंत्री का यह सीधा संवाद और जमीनी स्तर पर पहुंच प्रदेश में सुशासन की नई मिसाल बन रही है।