प्रदेशभर के महापौर रायपुर में जुटे, दो दिवसीय “नगर सुराज संगम” में नगरीय निकायों की भविष्य की कार्ययोजना पर होगी चर्चा

रायपुर, : प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के महापौर और अध्यक्षों को रायपुर बुलाया गया है, जहां 5 और 6 मई को “नगर सुराज संगम” नामक दो दिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है। इस अहम आयोजन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव सभी नगरीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ प्रदेश के शहरी विकास की आगामी रूपरेखा पर चर्चा करेंगे।

यह कार्यशाला रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन 5 मई को सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा किया गया, जबकि समापन सत्र में 6 मई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे और प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

भविष्य की कार्ययोजना होगी तैयार
“नगर सुराज संगम” में प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय की आगामी पांच वर्षों की कार्ययोजना पर प्लानिंग की जाएगी। बैठक में शहरी विकास, आधारभूत संरचना, स्वच्छता, जल आपूर्ति, स्मार्ट सिटी मिशन, और नागरिक सेवाओं के डिजिटलीकरण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

प्रदेशव्यापी समन्वय का प्रयास
डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रदेश के सभी नगरीय निकाय प्रमुखों को पत्र लिखकर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि यह मंच राज्य के शहरी विकास के लिए एक समन्वित रणनीति तय करने में मददगार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *