वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। हाल ही में कराए गए मेडिकल परीक्षणों में उनके प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंसर की कोशिकाएं अब उनकी हड्डियों तक फैल चुकी हैं, जो इस बीमारी की गंभीरता को दर्शाता है।
बाइडेन को हाल ही में पेशाब से संबंधित कुछ समस्याएं हुईं थीं, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल चेकअप करवाया। जांच में प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बाइडेन और उनका परिवार फिलहाल इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
चिकित्सकीय रूप से प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरता को ग्लेसन स्कोर के माध्यम से मापा जाता है, जो 1 से 10 तक होता है। बाइडेन का स्कोर 9 बताया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि कैंसर उन्नत और गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है।
गौरतलब है कि जो बाइडेन की उम्र इस समय 82 वर्ष है। उन्होंने इस बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ा। इससे पहले वर्ष 2023 में भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा हुई थी, जब उनकी छाती से एक घाव को सफलतापूर्वक हटाया गया था। उस समय डॉक्टरों ने कहा था कि कैंसर से संबंधित ऊतक को पूरी तरह हटा दिया गया है और अब किसी और इलाज की आवश्यकता नहीं है।
लेकिन अब एक बार फिर उनका स्वास्थ्य चिंता का विषय बन गया है। देश-विदेश से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।