अभिनेता एजाज खान पर रेप का गंभीर आरोप, एक्ट्रेस ने लगाया शादी का झांसा देने का आरोप

मुंबई: टीवी और फिल्म अभिनेता एजाज खान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन पर एक एक्ट्रेस ने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद एजाज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 64, 64(2)(M) और 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

एक्ट्रेस का आरोप है कि एजाज खान ने उन्हें ओटीटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ और अन्य प्रोजेक्ट्स में काम देने का वादा किया था। शो के प्रोडक्शन के दौरान एजाज ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया और लगातार भरोसा दिलाते रहे। शिकायत के मुताबिक, 25 मार्च को एजाज ने उन्हें अपने घर बुलाया और शादी का वादा कर उनके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद भी आरोपी ने उन्हें शादी का भरोसा दिलाकर दोबारा यौन शोषण किया।

पीड़िता का यह भी दावा है कि एजाज ने धर्म का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें चार शादियां करने की इजाजत है और वह उनका पूरा ख्याल रखेंगे। मामले के सामने आने के बाद एजाज खान एक बार फिर चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर भी यह मामला तूल पकड़ रहा है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही एजाज से पूछताछ किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *